Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भौंण कडियाना पंचायत में 71 लाख रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास का कार्य किया।

  विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज भौंण कडियाना पंचायत में 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के भवन ...

 

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज भौंण कडियाना पंचायत में 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के भवन का उद्घाटन किया। संगडाह खंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण के लिए 47 लाख रुपये और पाठशाला के लिए 24 लाख रुपये की राशि का उल्लेख किया। उपाध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को नव निर्मित भवनों की बधाई देते हुए बताया कि भौंण कडियाना पहले लुधियाना पंचायत का हिस्सा था, जिसे बाद में अलग कर एक स्वतंत्र पंचायत के रूप में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि पहले इस पंचायत के पास अपना भवन न होने के कारण कार्यों में कठिनाइयाँ आती थीं, लेकिन अब नए भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को अपने कार्यों को सुगमता से संपादित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के स्टाफ और क्षेत्र के निवासियों को नए भवन की शुभकामनाएँ दीं। 

 उन्होंने बताया कि इस नए भवन के निर्माण से स्कूल को चार कक्ष, एक रसोई और शौचालय की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बच्चों को बैठने की बेहतर व्यवस्था और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने वाले मिस्त्रियों और मजदूरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व, पंचायत के प्रधान राजेश भारद्वाज और उनके सहयोगियों ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और डांगरा भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस क्षेत्र में सड़कों का विस्तृत जाल स्वर्गीय डॉक्टर प्रेम की देन है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में 29 प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया। चंदोल-भराड़ी सड़क का कार्य भी जारी है और हमारा प्रयास है कि इसे शीघ्र पूरा किया जाए।



हमारा लक्ष्य है कि इस सड़क को 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि इस पर बस सेवा प्रारंभ की जा सके। इसके अतिरिक्त, संगडाह से सैंज होते हुए भौंण कडियाना सड़क को जल्द ही स्वीकृति दिलाकर इस पर भी बस चलाने की योजना है, जिससे इस क्षेत्र की चार पंचायतों के निवासियों को लाभ मिलेगा। 


मुख्य अतिथि ने राजकीय प्रारंभिक स्कूल में डिजिटल क्लासरूम की स्थापना की घोषणा की, साथ ही स्कूल के शौचालय के निर्माण के लिए ₹3 लाख और पंचायत भवन को आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत वर्षा से सुरक्षा हेतु ₹3 लाख की सहायता देने की बात कही। 


इस अवसर पर तपेंद्र सिंह चौहान, यशपाल चौहान, अशोक ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, यशपाल ठाकुर, तेजेन्द्र कमल संगडाह, मनशा राम थाना प्रभारी संगडाह, नागेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी, जोगेंद्र ठाकुर, एसडीएम संगडाह सुनील कैंथ, डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार, एक्सईएन, आईपीएच राजगढ़ के अधिकारी और विभिन्न पंचायतों के प्रधान तथा महिला मंडलों की महिलाएं भी उपस्थित थीं।


No comments