Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चौपाल में चार पशु जिंदा जले, लाखों का नुकसान

शिमला के उपमंडल चौपाल की नेरवा तहसील में गौशाला में आग लगने से चार पशु मर गए। बीती रात नेरवा की ग्राम पंचायत बिजमल में एक व्यक्ति के गौशाला ...


शिमला के उपमंडल चौपाल की नेरवा तहसील में गौशाला में आग लगने से चार पशु मर गए। बीती रात नेरवा की ग्राम पंचायत बिजमल में एक व्यक्ति के गौशाला में अचानक आग लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बछड़ा, एक भेड़ और दो गायें जिंदा जल गए हैं । गौशाला के मालिक पवन कुमार ने बताया कि गौशाला उनके घर से 100 से 150 मीटर की दूरी पर थी। रात को आसपास की घासनी में लगी आग धीरे-धीरे गौशाला तक पहुंच गई। लंबी दूरी के कारण आग का पता किसी को नहीं लगा और लोगों को पता चलने में बहुत देर हो चुकी थी।

नेरूवा राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, नुकसान का आकलन करने के लिए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, गरीब परिवार से आने वाले पवन कुमार को इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामला स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच किया जा रहा है।News source

No comments