अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सतगुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व के उपलक्ष में सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत र...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : सतगुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व के उपलक्ष में सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय वासी नीवी आबादी मोहल्ला संतखपुरा जालंधर के सहयोग से मोहल्ला संतखपुरा नीवी आबादी जालंधर में संगत द्वारा प्रभात फेरी का आदर सहित स्वागत किया गया। इस प्रभात फेरी में भाई हरबंस सिंह द्वारा सतगुरु गोबिंद सिंह जी की मेहमा का गुणगान किया गया।
संगत और सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय द्वारा प्रभात फेरी में आए सदस्यों को सम्मानित किया गया और प्रभात फेरी में आए सदस्यों द्वारा सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय को भी सम्मानित किया गया।
सतगुरु गोबिंद सिंह जी की मेहमा के गुणगान के बाद आई हुई प्रभात फेरी और संगत को चाय के साथ समोसे और सैंडविच का लंगर वितरित किया गया। सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी धनपत राय द्वारा आई हुई संगत का धनवाद किया गया और सतगुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व की हार्दिक बधाई दी गई।
इस शुभ अवसर पर बलदेव भट्टी प्रधान, कमलजीत शीमार पूर्व प्रधान श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा जालंधर वा मैंबर एंटी ड्रग एसोसिएशन पंजाब, धनी राम, कुशल कुमार, तुलसी राम, मदन सिंह, पप्पी, निर्मल जट, गुरनाम सिंह, राजिंदर सिंह काला, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार और भारी संख्या में प्रभात फेरी में आए सदस्यों के इलावा मोहल्ला निवासी मौजूद थे।
No comments