पुलिस थाना झंडूता के अंतर्गत पंचायत दाड़ी भाड़ी के गांव रच्छेहडा में एक आईटीआई छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक को अभि शर्मा (18)...
पुलिस थाना झंडूता के अंतर्गत पंचायत दाड़ी भाड़ी के गांव रच्छेहडा में एक आईटीआई छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक को अभि शर्मा (18) पुत्र सुशील बताया गया है, जो दुलैहडी राजपूतां, डाकघर मंदली, तहसील बंगाणा और जिला ऊना में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवा अपनी मां और बहन के साथ एक किराए के घर में रहता था। कमरे में पंखे लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।
युवक ने घुमारवीं में एक निजी आईटीआई में वैल्डर का पाठ्यक्रम लिया था। वह बीते बुधवार को घुमारवीं से घर लौटा और अपने परिवार को बताया कि उसे वैल्डर की पढ़ाई नहीं करनी है, बल्कि हेयर कटिंग का काम करना है। वह वीरवार को घर पर ही था, और दोपहर बाद उसने कमरे में आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है, और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।News source
No comments