Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चालान के बजाय चिट्टे पर क्यों नहीं बड़ी कार्यवाही करती हिमाचल पुलिस :- एन०के०पण्डित।

अपनी ही सरकार को हर मुद्दे पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले ब्रांड फायर और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन ...




अपनी ही सरकार को हर मुद्दे पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले ब्रांड फायर और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन के पन्डित हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में जनहित मुद्दे उठाये जाने के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं ।

एन के पन्डित ने मण्डी में आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चालान काटकर प्रदेश सरकार का खजाना भरने वाली हिमाचल पुलिस चिट्टे पर आखिर क्यों नहीं एक्शन लेती और कितने घर बर्बाद होने का इंतजार कर रही है हिमाचल पुलिस ।

एन के पन्डित ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से भी अपील कि है कि वो भी हिमाचल पुलिस को निर्देश दे कि इन चिट्टा तस्करों से सख्ती से पेश आयें और कड़ी कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि शराब से तो मान लिया जाये कि तमाम सरकारों को रेवन्यू आने के कारण वो पैसा देश और प्रदेश के विकास पर खर्च होता है पर चिट्टे से तमाम सरकारों को कोई भी रेवन्यू नहीं आता फिर ये तो प्रश्न उठता है कि चिट्टे तस्करों पर हिमाचल पुलिस और सरकार क्यों नहीं इस पे एक्शन नहीं लेती ।

एन के पन्डित ने कहा कि आज लोगों के मन में यही प्रश्न खड़ा है कि और ना जाने कितने घरों के चिराग और बुझ जाने का हिमाचल पुलिस इंतजार कर रही है ।उन्होंने हिमाचल सरकार के समक्ष ये मुद्दा गंभीरता से उठाने का एक प्रयास किया है कि और घरों के चिराग ना बुझे उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि वो हिमाचल पुलिस को निर्देशित करें कि वो चिट्टा तस्करों के साथ सख्ती से पेश आये ।

मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रहे एन के पन्डित ने अपील कि है कि वो भी अपने बच्चों इन चिट्टा तस्करों के बनाये गए जाल में ना उलझने कि अपील की है और हिमाचल सरकार, हिमाचल पुलिस से भी अपील करते हुए केवल इतना कहा की वो भी इस मुद्दे पर सहयोग करें ।

No comments