Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी में पंचायती राज प्रतिनिधि सीख रहे हैं आपदा प्रबंधन उसूल।

डी० पी० रावत। आनी, 2 फरवरी। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में तीन दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशि...

डी० पी० रावत।
आनी, 2 फरवरी।

हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में तीन दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कंपनी कमांडर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिसमें खनाग एवं करशैईगाड पंचायत के प्रतिनिधि शामिल रहे।

पंचायत समिति सदस्य लगौटी जोत राम , लझेरी हरदयाल पंचायत प्रधान शारदा राणा , यशपाल, कौर सिंह,परस राम,शिव राम आदि शामिल रहे।

कंपनी कमांडर ने प्रशिक्षण में कहा कि आपदा का समय जब भी आता है तो हमें आत्म-निर्भर रहकर कार्य करना चाहिए। जहां डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। 

 वहां पर स्थानीय जनता स्वयं कार्य कर सकती है और लोगों की जान बचा सकते हैं।

No comments