Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अमरीका भारतीयों पर चला रहा है डण्डा और मोदी कह रहे है सब चंगा : एनके पण्डित।

  हिमाचल प्रदेश के ज़िला मण्डी के तहत मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर पूर्व प्रवक्ता एन के पंड़ित ने आज राजधानी शिमला में...

 


हिमाचल प्रदेश के ज़िला मण्डी के तहत मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर पूर्व प्रवक्ता एन के पंड़ित ने आज राजधानी शिमला में पत्रकारों से एक विशेष मुलाकात करते हुए कहा कि अमरीका भारतीयों पर चला है डंडा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे है कि सब चंगा ।

मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंड़ित ने आज राजधानी शिमला में पत्रकारों से रु बरु होते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष है।

एन के पंड़ित ने नितिन गडकरी के उस व्यान में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमे गडकरी से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि कुंभ में जो दिल्ली रेलवे सटेशन पर जो मौत हुई है उसमे क्या रेल मन्त्री इस्तीफा देंगे जिसमे केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी ने उत्तर दिया कि ये यूपीए सरकार नहीं है जो इस्तीफा देती थी पर ये एनडीए सरकार है इसमें कोई मन्त्री इस्तीफा नहीं देगा ये व्यान बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण था। पंड़ित ने कहा कि बीजेपी कि ना तो नीति स्पष्ट है ना ही नियत स्पष्ट है। एनडीए सरकार में ना तो किसी कि जिम्मेदारी तय होती है और ना ही कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार है ।

एन के पंड़ित ने कहा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर देश के रेल मन्त्री इस अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपना इस्तीफा दें या देश के प्रधानमंत्री रेल मन्त्री को तुरंत पद मुक्त कर दें ।

एन के पंड़ित ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर कांग्रेस पार्टी भी इन जले हुए कारतूसों कब तक़ विश्वास करती रहेगी अब कांग्रेस पार्टी को भी किसी युवा पीढ़ी कि कमान सौंप देनी चाहिए।

उन्होंने लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से भी अपील करके इ मेल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में भी अपनी एक और गारंटी को पूरा करे जिसमे 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया था वो 300 यूनिट बिजली देने का वायदा पूरा कर दे जिसमे विपक्ष भी बार बार सवाल उठा रहा है 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने से मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

No comments