डी० पी० रावत। निरमण्ड, 16 फरवरी।। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागा सराहन के झलेर गाँव की ...
डी० पी० रावत।
निरमण्ड, 16 फरवरी।।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागा सराहन के झलेर गाँव की महिला महिला मण्डल भवन झलेर में सनराइज चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। इस ट्रैनिंग में ट्रेनर को सैलरी व कमरे का किराया ट्रस्ट के माध्यम से दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग केवल एक महीने की रहेगी। जिसमें प्रशिक्षण के बाद सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट तथा सिलाई मशीन दी जाएगी। इसमें ट्रैनर रमना देवी, ट्रेनी रीना देवी, चबेलू देवी, आशा देवी, जयवंती, बिमला देवी, पम्मी, मायाबत्ती, शारदा देवी, शकुन्तला देवी, शिक्षा देवी, इंदिरा देवी, कमलेशा आदि महिला प्रशिक्षण ले रही है।
No comments