Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

West Bengal News:राइटर्स कॉर्नर चित्तरंजन का होली मिलन समारोह आगामी 16 मार्च को

  चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया चार कम्युनिटी हाल में आगामी सोलह मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। संस्था के महासचिव पारो शैवलि...

 


चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया चार कम्युनिटी हाल में आगामी सोलह मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। संस्था के महासचिव पारो शैवलिनी ने जानकारी देते हुए कहा,इस विगत दिनों हुए चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों के साथ कुल पच्चीस लोगों को सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार वितरण आसनसोल के अतिप्रतिष्ठित इण्टरनेशनल इक्यूटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल(आईईएचआरएससी)के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सिन्हा प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।

महासचिव ने आगे कहा कि जुनियर एवं सीनियर ग्रुप से दो-दो बच्चों के साथ बंगला एवं हिन्दी के दो पत्रकार,दो शिक्षक,दो पोलिटिकल पर्सन समेत कुल 25 लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

इस समारोह में झारखंड के मंत्री डाक्टर इरफान अंसारी,राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

No comments