जिला शिमला के पुलिस थाना रामपुर तहत डकोलढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव राष्ट्रीय राजमार्ग पांच के किना...
जिला शिमला के पुलिस थाना रामपुर तहत डकोलढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव राष्ट्रीय राजमार्ग पांच के किनारे साथ लगे डंगे के समीप मिला है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति सडक़ के किनारे खड़ा होगा और अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे जा गिरा होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद जब एक व्यक्ति सडक़ के किनारे बस का इंतजार कर रहा था तो उसकी नजरें सडक़ से नीचे की तरफ गई। जहां उसने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में मुंह के बल पड़ा देखा। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी और देखते ही देखते वहां लाेगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रामपुर पुलिस थाने को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की । उक्त व्यक्ति पहले से ही मृत पाया गया। पुलिस ने व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली है। मृतक का नाम मस्तराम बताया जा रहा जो गांव मझेवटी, देवनगर का निवासी था । अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर वह व्यक्ति यहां पर कैसे आया और कब यहां पर गिरा। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
No comments