रामपुर की सरपारा पंचायत के मलोवा क्षेत्र में जंगल में आग लगने के कारण एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई है। आग लगने के कारणों का अ...
रामपुर की सरपारा पंचायत के मलोवा क्षेत्र में जंगल में आग लगने के कारण एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ग्राम पंचायत के प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने बताया कि शुक्रवार को दिन के समय जंगल में आग लगने की घटना हुई। इस दौरान तीला मणी नामक बुजुर्ग महिला जंगल की ओर गई थीं। आग की चपेट में आने के कारण वह जिंदा जल गईं। आग लगने पर महिला ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया। जब गांव के लोगों ने उनकी चीखें सुनीं, तो वे तुरंत जंगल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन जब तक लोग महिला के पास पहुंचे, तब तक वह पूरी तरह से जल चुकी थीं। ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना झाकड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।
सरपारा के मलोवा जंगल मे आग बुझाते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर हुई मौत
No comments