Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

NEET UG के लिए Admission प्रारंभ हो गई है, फॉर्म भरते समय इन गलतियों से बचें; अंतिम तिथि यहाँ देखें।

  एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक एनटीए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आव...

 एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक एनटीए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 मार्च है।



चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 7 फरवरी की शाम को शुरू की। अभ्यर्थियों को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 7 मार्च रात 11:50 बजे तक है।


परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी करवा रहे जय वर्मा ने बताया कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 7 मार्च है। आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च के बीच खुली रहेगी। एनटीए 26 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर की सूचना जारी करेगा। प्रवेश पत्र 1 मई को उपलब्ध होंगे।


नीट यूजी 2025 के अंक और मेरिट सूची पूर्व की तरह बीडीएस और बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य होगी। इसके अतिरिक्त, सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों जैसे कि बीएएमएस, बीयूएमएस और बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस) पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए तथा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अंतर्गत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी यह लागू होगा।


परीक्षा का प्रारूप पूर्ववत होगा  

इस बार की परीक्षा कोविड-19 से पूर्व के प्रारूप के अनुसार आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सेक्शन-बी शामिल नहीं होगा। परीक्षा की तैयारी कराने वाले डॉ. ललितेश यादव ने जानकारी दी कि प्रश्नपत्र में कुल 180 प्रश्न होंगे, जिनमें फिजिक्स से 45 प्रश्न, केमिस्ट्री से 45 प्रश्न और बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी सेक्शन के प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्रदान किए जाएंगे।  


पंजीकरण शुल्क  

जनरल श्रेणी- 1700 रुपये  

ईडब्ल्यूएस और ओबीसी- 1600 रुपये  

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर- 1000 रुपये  

विदेशी केंद्र के लिए- 9500 रुपये  


पात्रता  

नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी) पास करनी चाहिए।


ध्यान दें

- परीक्षा की तैयारी कराने वाले डॉ. अंबरीश अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि नीट रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी चरण में करेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। आवेदक सबमिशन से पहले भरी गई जानकारी को संपादित या संशोधित कर सकते हैं। सबमिट बटन दबाने से पूर्व सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें।

- सर्टिफिकेट/दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए निर्धारित फॉर्मेट, फोटो, हस्ताक्षर, फिंगर और थंब इंप्रेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करना अनिवार्य है। यह एक महत्वपूर्ण चरण है।

- नीट प्रश्न पत्र के माध्यम का चयन करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि बाद में इसमें परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

- एनटीए ने स्पष्ट किया है कि केवल एक ही नीट आवेदन पत्र भरना चाहिए।

- पंजीकरण के दौरान आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी प्रदान करनी होगी।

No comments