पुण्यतिथि पर विशेष सदस्यता अभियान वार्ड संख्या 11,12 और 13 में । (पारो शैवलिनी की रपट) चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे झारखंड के मिहीजाम रेलवे...
पुण्यतिथि पर विशेष सदस्यता अभियान वार्ड संख्या 11,12 और 13 में ।
(पारो शैवलिनी की रपट)
चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे झारखंड के मिहीजाम रेलवे फाटक के पास आटो स्टैण्ड में सोमवार को बिहार के जननायक सह देशरत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई।राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बजाज,नगर अध्यक्ष रामबालक यादव,व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार यादव की उपस्थिति में दिनेश यादव ने कहा,सही मायने में जननायक थे वो। दिनेश यादव ने कहा,जननायक कहा करते थे,तानाशाही से हमें डरने नहीं चाहिए।देश के दुश्मनों तक हमारी यह बात जानी चाहिए कि जुल्म व जानकारियों से डरना नहीं अपितु उनका सामना हमें डट कर करनी होगी। वहीं,प्रदीप बजाज ने कहा,देश की आर्थिक उन्नति के लिए भी हमें मिलकर संघर्ष करना होगा।क्योंकि केन्द्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें भी झारखंड को झूनझूना ही थमाया गया है। मौके पर इनके अलावा शिबू पासवान,उत्तम सिन्हा,गुड्डू यादव,रवि पासवान,रफिक मियां,दुर्गा मिर्घा,प्रह्लाद प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मौके पर प्रह्लाद प्रसाद ने कहा,स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि मिहीजाम नगर परिषद इलाके में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति लगनी चाहिए।इसके लिए मंत्री डाक्टर इरफान अंसारी से हमें मिलकर इसके लिए रास्ता निकालना होगा।
No comments