Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी कॉलेज में हुआ सात दिवसीय एन०एस०एस० कैम्प का आगाज़।

  डी० पी० रावत। आनी,5 फ़रवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी में स्थित सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थान राजकीय महाविद्यालय आनी की ...

 

डी० पी० रावत।
आनी,5 फ़रवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी में स्थित सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थान राजकीय महाविद्यालय आनी की राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुंवर दिनेश सिंह ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। प्राचार्य महोदय ने माता सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर विजय कुमार ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य अतिथि, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग का अभिनंदन किया तथा सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा संक्षिप्त में प्रस्तुत की। 

शिविर के पहले दिन शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत "Role of NSS in Nation Building and Personality Development/राष्ट्रीय निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका " विषय पर स्रोत व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार ने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन भी किया। क्षेत्र कार्य के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई।स्वयंसेवियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

 इस शिविर में 50 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 38 युवतियां और 12 युवा स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस शिविर का आयोजन 5 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर शैक्षणिक वर्ग उपस्थित रहा।

No comments