Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नशा माफिया पर लगाम लगाए प्रदेश सरकार,एसडीएम पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण :- एन के पन्डित

  मण्डी कांग्रेस के पूर्व तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन  के  पन्डित ने मण्डी से जारी मीडिया को दिए व्यान में कहा कि हिमाचल की सुक्खू सर...

 


मण्डी कांग्रेस के पूर्व तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन  के  पन्डित ने मण्डी से जारी मीडिया को दिए व्यान में कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार को  नशा माफिया पर तुरंत लगाम लगानी चाहिए ।

एन के पन्डित ने मण्डी सदर एस डी एम के ऊपर जो हमला हुआ है उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी तो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते है ऐसे में प्रदेश सरकार का भी यही कर्तव्य बनता है की उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो और खनन माफिया, नशा माफिया वन  माफिया और शराब माफिया के ऊपर सख्त करवाई होनी चाहिए। उन्होंने  कहा कि एसडीएम सदर के ऊपर जो हमला हुआ  है उसकी जाँच करके हिमाचल की सुक्खू सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करनी होगी  ।

उन्होंने  मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल पुलिस को भी नसीहत दी है कि वह बिना मतलब के वाहन मालिकों और चालकों को चालान का रोब दिखा कर धमकाने का प्रयास करती है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल खाकी वर्दी का रोब दिखती है अच्छा होता कि  हिमाचल पुलिस चालान की तरफ ध्यान न देकर चिट्टे के खिलाफ एक्शन लेती तो जनता की नज़रों में भी पुलिस की इज्जत होती ।

एन  के पन्डित ने  युवाओं से अपील की है कि वह  नशा छोड़कर खेल, जिम, योगा पर ध्यान दे। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अनुरोध किया है  कि  वह  भी अपने बच्चों पर पैनी नज़र रखे और उनको गाइड करें।  ताकि वह नशा छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान दें।

No comments