मंगलवार को झारखंड राज्य किसान सभा ने सोनाहातु प्रखंड के जिनतु गांव और राहे प्रखंड के राहे तथा ठूगरडीह गांव में आजादी के पहले शहीद तिलका मांझी की जयंती मनाई। इसके साथ ही झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया।
जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करने, संविधान और लोकतंत्र की सुरक्षा करने के साथ-साथ नफरत और विभाजन की राजनीति को समाप्त करने की शपथ ली गई। मुख्य वक्ता के रूप में राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सुफल महतो, रतन महतो, घुरन पातर, उमेश महतो आदि ने 13 जनवरी 1785 को भागलपुर के चौराहे पर एक विशाल बरगद के पेड़ में इस वीर सेनानी को अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की दुखद घटना को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments