Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

15 दिवसीय बागवानी शिविर के समापन समारोह में उपायुक्त किन्नौर ने की शिरकत ।

  उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के रिकांग पियो स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जेएसडब्ल्यू व कृषि विज्ञान केंद्र शरबो के संय...

 


उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के रिकांग पियो स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जेएसडब्ल्यू व कृषि विज्ञान केंद्र शरबो के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित किए गए 15 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि जिला किन्नौर के बागवानों को बागवानी से संबंधित नवनीतम तकनीक एवं उपकरण की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जेएसडब्ल्यू द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से निर्धन वर्गों के युवाओं का चयन किया गया ताकि उनका कौशल विकास संभव हो सके तथा जीवन स्तर में सुधार हो सके। 

                          उपायुक्त ने बताया कि इस बागवानी प्रशिक्षण शिविर में मिट्टी परीक्षण, कीट प्रबंधन,  रोग रोकथाम,  मौन पालन, प्रूनिंग, नर्सरी व परागण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि लघु एवं सीमांत बागवानो कि आय में इजाफा हो सके तथा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय युवाओं का कौशल विकास संभव हो सके। 

                 डॉ अमित कुमार शर्मा ने बागवानी एवं कृषि विभाग तथा जेएसडब्ल्यू से आह्वान किया कि वे समय-समय पर किसानों एवं बागवानों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें और उन्हें नवीनतम तकनीकों से अवगत करवाएं ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में वे अपने उत्पाद बेच सके। 

                    उप निदेशक उद्यान किन्नौर  डॉ भूपेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें विभाग द्वारा सरकारी  जमीन में रोपित विभिन्न सेब की उन्नत  किस्मों  से अवगत करवाया। 

                इससे पूर्व डॉ अमित कुमार शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय की पार्किंग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित बीमा करने वाले पॉलिसी धारकों को पॉलिसी वितरित की और उपस्थित कृषि एवं बागवानी अधिकारियों को इस योजना का प्रचार प्रसार करने पर बल दिया ताकि हर वर्ग इस योजना से लाभान्वित हो सके। 

                    इस अवसर पर  जेएसडब्ल्यू कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अध्यक्ष दीपक डेविड, जिला कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बंसल,  बागवानी विषय विशेषज्ञ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments