Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

45 दिन बंद रहने के बाद जलोड़ी दर्रा बहाल, HRTC बस ट्रायल सफल, 69 पंचायतों की जनता को राहत मिली

  45 दिन बाद, फरवरी और मार्च में बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा बसों के लिए खुला है। HRTC कुल्लू डिपो ने शुक्रवार को जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले ह...

 


45 दिन बाद, फरवरी और मार्च में बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा बसों के लिए खुला है। HRTC कुल्लू डिपो ने शुक्रवार को जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाईवे-305 पर बस ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है।कुल्लू सरवरी बस अड्डा से कुल्लू-बंजार-आनी-बागासराहन की बस को ट्रायल के लिए भेजा गया था. बस 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा को सुरक्षित पार कर गई। अब कुल्लू से चलने वाले सभी बस रूटों को शनिवार को नियमित रूप से चलाया जाएगा, जो निगम ने बनाया है। बस का ट्रायल सफल रहा, बंजार अड्डा प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया। Buses के संचालन से बाह्य सराज की 69 पंचायतों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है।News source

No comments