10 मार्च से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा, विधायकों ने पूछे 963 प्रश्न


 10 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। सत्र में १६ बैठकें होंगी। 28 मार्च तक सत्र में 963 प्रश्न सदन में उठेंगे। जिसमें 737 तारांकित प्रश्न और 226 तारांकित प्रश्न पूछे गए हैं।

पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। 17 मार्च को मुख्यमंत्री बजट प्रस्तुत करेंगे। 22 मार्च और 27 मार्च दोनों गैर-सरकारी दिवस होंगे। 

 26 मार्च को वर्ष 2025/26 का बजट पारित होगा। उनका कहना था कि अब तक नियम 62 के तहत 9 सूचनाएं, नियम 101 के तहत 5 सूचनाएं और नियम 130 के तहत 10 सूचनाएं मिली हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सदन में सकारात्मक बहस की मांग की जाएगी।News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu