Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लघु उद्योग संघ द्वारा निरमण्ड में रोज़गार मेला में 167 युवाओं ने करवाया पंजीकरण, रोज़गार के लिए युवाओं में दिखा अधिक उत्साह।

  डी० पी० रावत। 30 मार्च, निरमण्ड। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड में एवरेस्ट आईटीआई सिरकोटी (निरमण्ड) में मिशन रोज़गार...

 


डी० पी० रावत।

30 मार्च, निरमण्ड।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड में एवरेस्ट आईटीआई सिरकोटी (निरमण्ड) में मिशन रोज़गार हिमाचल के तहत  हिमाचल प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ व हिमालया फाऊंडेशन बद्वी के सौजन्य से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मेले के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज  कहा कि यह विभिन्न  संगठनों के सहयोग से लगने वाला यह 9 वां रोजगार मेला था। मेले का शुभारंभ नरोमत ठाकुर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मण्डल निरमण्ड ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रणेश राणा ने की। इस मौके पर बोलते हुए रणेश  राणा ने बताया कि हिमाचल के उद्योगों में रोज़गार की अपार संभावनाएं हैं। बद्वी - बरोटीवाला - नालागढ़ में उद्योगों को हिमाचली कर्मचारी नहीं मिल पाते, इसी उद्देश्य से हमने उद्योगो व बेरोजगारों के बीच हिमालया फाऊंडेशन व लघु उद्योग संघ को एक कड़ी के रूप में स्थापित किया है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के दूर दराज क्षेत्र में जाकर युवाओं को उनके घर द्वार पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना है ।हिमालया फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष डिंपल परमार ने कहा कि प्रदेश का कोई भी बेरोजगार उनके बैवसाईट पर जाकर पंजीकरण करवा सकता है । 


इस मौका पर बोलते एवरेस्ट आई टी आई के निदेशक विदेश निगम  ने कहा है कि घर द्वार पर युवाओं को रोजगार के अवसर देने का हमने जो वादा युवाओं से  किया था;आज उस वादे को पूरा करते हुए हमने निरमण्ड में युवाओं के लिए रोज़गार मेला लगाया है और युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों, संस्थानों और सरकारी विभागों ने भाग लिया और युवाओं के लिए रोज़गार और कौशल विकास के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र में वशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत निरमंड के उपाध्यक्ष विकास शर्मा  अपने संबोधन में कहा हमारे युवाओं में असीम प्रतिभा और कौशल है। जरूरत है, तो उन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की। यह रोज़गार मेला युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और अपने कौशल का उपयोग करने का मंच प्रदान करेगा।  शर्मा ने आगे कहा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम रोज़गार योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से हर युवा को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाएं। विधायक विवेक शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य केवल रोज़गार देना नहीं है, बल्कि युवाओं को उस मार्ग पर अग्रसर करना है, जहां वे खुद रोज़गार के अवसर उत्पन्न कर सकें। आज का समय स्टार्टअप्स और उद्यमिता का है, और हिमाचल के युवा इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।


निरमण्ड में लगे रोज़गार मेले में देश और राज्य की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। सैकड़ों युवाओं ने यहां अपनी योग्यता और कौशल का प्रदर्शन किया। कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए और कुछ को मौके पर ही चयनित किया गया। विभिन्न निजी और सरकारी कंपनियों ने तकनीकी, गैर-तकनीकी, और प्रशासनिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए विशेषज्ञों ने सलाह दी। युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।


रोजगार मेले में निरमंड के युवाओं में उत्साह


निरमंड  के रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ओर 167 युवाओं ने नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के पंजीकरण करवाया  युवाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इससे नई प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला है। प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रकार के मेले न केवल रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि उनके कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा ने रोजगार के स्थानीय अवसरों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें अपने स्थानीय संसाधनों और प्रतिभाओं का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। पर्यटन, कृषि और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें युवा अपने उद्यमों के माध्यम से आगे बढ़ा सकते हैं।


इस मौके पर लघु उद्योग के उपाध्यक्ष डाक्टर रणेश राणा,  हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्न jiलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा  ,धर्मपाल नेगी ,मान सिहं ,मेले के आयोजक नरेश भारद्वाज , कश्मीर सिहं ठाकुर ,सपना धीमान ,सुषमा ठाकुर, उमा धीमान ,अरविंद भारद्वाज ,आदि उपस्थित रहे।


No comments