Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जल आपूर्ति बहाल करने में मण्डी प्रसाशन पूरी तरह फेल : एन० के० पंडित।

  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी प्रसाशन पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा की पानी की सप्लाई देने में मण्डी प्...

 


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी प्रसाशन पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा की पानी की सप्लाई देने में मण्डी प्रसाशन बुरी तरह फेल साबित हुआ है ।

एन के पंडित ने मण्डी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की एक तरफ मण्डी की शिवरात्री में दूर दूर से हज़ारों मेहमान आये हुए है ऐसे में मण्डी शहर में जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप होकर मण्डी प्रसाशन की खूब किरकिरी हो रही है ।

पंडित ने जिला मुख्यालय पत्रकारों से रु बरु होते हुए कहा की जब लोग जलशक्ति विभाग के लैंडलाइन नंबर पर फोन करते है तो उन्होंने अपना लैंडलाइन नंबर जो की सरकारी है उसको आउट ऑफ़ आर्डर कर दिया है, पुरानी मण्डी के वाटर गार्ड ने भी अपना मोबाइल आउट ऑफ़ आर्डर कर दिया है जो की पिछले 3 दिन से कोई भी उत्तर नहीं मिल रहा है जिस से मण्डी के लोग काफी परेशान हो रहे है उन्होंने कहा की विभाग जनता की सेवा करने के लिए बना है पर जलशक्ति विभाग और वाटर गार्ड ना जाने कौन सी कुंभकर्णी नींद में सोये है जो जनता को शिवरात्री के मौके पानी की सप्लाई ठप करके जनता को परेशान कर रहे है ।

एन के पंडित ने जलशक्ति विभाग और उसके वाटरगार्ड की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवालिया निशान लगाए है जिस से मण्डी की जनता खास परेशान है ।

एन के पंडित ने जलशक्ति मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री से इस पर कड़ा संज्ञान लेने की अपील की है की उन जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और वाटर गार्ड पर तुरंत एक्शन ले हिमाचल सरकार जो की पानी की सप्लाई ठप करके आराम की नींद सोये है । उन्होंने कहा की जलशक्ति विभाग के अधिकारी और वाटर गार्ड जनता को फ़ोन उठाना भी जरुरी नहीं समझते ।

एन के पंडित ने जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है पिछले 4 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी है। उन्होंने जनहित के मुद्दे को उठाते हुए इस पर जल्दी अमल करने की अपील की है।एन के पंडित ने जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की से उन अधिकारियों और वाटर गार्ड की शिकायत कर दी है अब देखते है की उन अधिकारियों और वाटर गार्ड पर कब कड़ी कार्रवाई हिमाचल सरकार करती है।

No comments