Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

होलियाना मूड में राइटर्स कॉर्नर चित्तरंजन का होली मिलन समारोह

   (पारो शैवलिनी की रपट)  चित्तरंजन रेलनगरी के अमलादही एरिया चार स्थित राजा राम मोहन मंच पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रा...

 


 (पारो शैवलिनी की रपट) 

चित्तरंजन रेलनगरी के अमलादही एरिया चार स्थित राजा राम मोहन मंच पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राइटर्स कॉर्नर चित्तरंजन तथा मीडिया पार्टनर के रूप में कोलकाता,नई दिल्ली,लखनऊ एवं मुम्बई में प्रसारित आसनसोल से प्रकाशित हैलो खास बात राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक अखबार के सौजन्य से यह आयोजन सफलीभूत हुआ। इस होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप श्री श्री रविशंकर जी महाराज के परम भक्त रूपनारायणपुर निवासी सह चिरेका के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सौमित्रो चक्रवर्ती मौजूद रहे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा,आज पूरा विश्व नशा का शिकार हो गया है।नशे में डूबा हुआ इन्सान इन्सानियत से कोसों दूर हो गया है।यही कारण है कि आज मानव मानवता को पूरी तरह से छोड़कर दानव बन गया है।हमसब को मिलकर एक नये भारत का निर्माण करना होगा।वहीं,चित्तरंजन के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुभाष बसु ने कहा कि आज की तारीख में साहित्य और साहित्यकारों को कोई नहीं पूछता।खासकर बंगाल में तो पत्रकारों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहा है। बंगाल के पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर बोलते हुए अखील भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के पश्चिम बंगाल प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद ने कहा,एक तरफ हरियाणा सरकार अपने वरिष्ठ पत्रकारों को प्रति माह पन्द्रह हजार रुपये पेंशन दे सकती है,बिहार सरकार भी हर साल 11 और 21 हजार का प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सकता है तो फिर ममता सरकार केवल एक हजार रुपये अपने पत्रकारों को देकर एहसान करने जैसा ढोंग क्यों करती है? वहीं,बंगला और हिन्दी भाषा पर समान अधिकार रखने वाले चिरेका रेलकर्मी विराज गाँगुली ने कहा,बतौर नाट्यकर्मी एक बेहतरीन निर्देशक के रूप में उन्हें दिल्ली से आमंत्रण आया है।यह केवल चित्तरंजन या रूपनारायणपुर का ही नहीं पूरे बंगाल के लिए गौरव की बात है।मौके पर विराज गाँगुली ने हिन्दी में कविता पाठ किया।इसके अलावा राइटर्स कॉर्नर चित्तरंजन की कोषाध्यक्ष गौरी देवी के साथ संगठन के सदस्य अनील शर्मा,चंदन शुक्ला,आसनसोल कोर्ट के मुंशी पंचम प्रसाद आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिये पूरे मनोयोग से सहयोग किया।आयोजन का संचालन पारो शैवलिनी ने किया जबकि अनील शर्मा व चंदन शुक्ला ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments