भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के उम्मीदव...
भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के उम्मीदवारों के लिए 18 नवंबर से 23 नवम्बर, 2024 को आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में चयनित 373 उम्मीदवारों की प्री-डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी। 21 मार्च को अग्निवीर सामान्य डयूटी के 60 सफल उम्मीदवारों रोल नम्बर 100004 से लेकर 100700 को सेना भर्ती कार्यालय मंडी बुलाया गया है। 22 मार्च को रोल नम्बर 100706 से 101675 तक के 60 उम्मीदवारों को, रोल नम्बर 101683 से 102437 तक 60 उम्मीदवारों को 24 मार्च को, रोल नम्बर 102447 से 103577 तक के 60 उम्मीदवारों को 25 मार्च को, रोल नम्बर 103589 से 104705 तक के 60 उम्मीदवारों को 26 मार्च को और रोल नम्बर 104727 से 107377 तक के सफल 64 उम्मीदवारों तथा रोल नम्बर 100019 से लेकर 100122 तक अग्निवीर टेक्निकल के 7 उम्मीदवारों तथा अग्निवीर ट्रेडमैन रोल नंबर 100006 से लेकर 100034 के दो उम्मीदवारों को प्री-डॉक्यूमेंटेशन के लिए 27 मार्च को मंडी भर्ती कार्यालय बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन में 373 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लागइन कर के देख सकते है और सेना भर्ती कार्यालय मंडी के सूचना पट्ट पर भी देख सकते है।
No comments