Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सैंज घाटी के पिन पर्वती नदी में डूबने से दो आईटीआई छात्रों की माैत, गोताखोरों ने निकाले शव।

 कुल्लू जिले के सैंज घाटी में लारजी के पास पिन पार्वती नदी में वीरवार को डूबे दो आईटीआई छात्रों के शव शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बरामद कर लिए है...


 कुल्लू जिले के सैंज घाटी में लारजी के पास पिन पार्वती नदी में वीरवार को डूबे दो आईटीआई छात्रों के शव शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बरामद कर लिए है ।  प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने मात्र 10 मिनट में दोनों छात्रों के शवों को पार्वती नदी में बने तालाब से बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) पुत्र गीतानंद निवासी मुराह बालाचौकी और घनश्याम सिंह (18) पुत्र दयाराम निवासी काहरा बालीचौकी के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार आईटीआई थलौट में अध्ययनरत दोनों छात्र वीरवार को  लारजी में स्थित बिजली बोर्ड  में इंटर्नशिप के लिए आए थे। इसी दाैरान दोनों नदी में नहाने के लिए उतर गए। लेकिन नदी के एक कोने में पानी की अधिक गहराई होने से दोनों डूब गए। ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुड्डू राम ठाकुर और अग्निशमन विभाग लारजी के प्रभारी शेर सिंह नेगी ने कहा कि गोताखोरों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पार्वती नदी में डूबे दोनों लापता छात्रों के शवों का बरामद किया है।   डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

No comments