Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में संभाला कार्यभार ।

 हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में स्थापित किए गए बोर्ड के मुख्य कार्यालय में सोमव...

 हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में स्थापित किए गए बोर्ड के मुख्य कार्यालय में सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यालय परिसर में पूजा-अर्चना और हवन के बाद उन्होंने विधिवत रूप से कार्य करना आरंभ कर दिया।

 इस अवसर पर नरदेव कंवर ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 फरवरी को ही शिमला से हमीरपुर शिफ्ट कर दिया गया था और नए कार्यालय परिसर में आवश्यक निर्माण कार्य पूरा होते ही उन्होंने स्वयं भी यहीं से कार्य करना आरंभ कर दिया है।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सोच के साथ कार्य करते हैं और उनकी इस सोच को धरातल पर लागू करने के लिए कामगार कल्याण बोर्ड तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए वह स्वयं सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए बोर्ड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही 13 योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

 नरदेव कंवर ने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक बोर्ड में लगभग 90 हजार कामगार पंजीकृत हो चुके हैं। अब हमीरपुर में ही बोर्ड का मुख्य कार्यालय खुल जाने से इन कामगारों को काफी लाभ होगा। उन्होंने  बताया कि जिला के सभी कामगारों की सुविधा के लिए मुख्य कार्यालय से चार कर्मचारियों को विशेष रूप से जिला कार्यालय में तैनात किया गया है।

 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधवा, एकल एवं दिव्यांग महिलाओं और मनरेगा की महिला वर्कर्स के लिए बोर्ड के माध्यम से मकान निर्माण हेतु तीन लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा की दिहाड़ी में भी काफी वृद्धि की है, जिससे प्रदेश के लाखों कामगार लाभान्वित होंगे।

 हाल ही में पेश किए गए प्रदेश के बजट की प्रशंसा करते हुए नरदेव कंवर ने कहा कि यह आम जनता का बजट है। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय प्रावधान किए हैं।

 


No comments