Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हरिद्वार पुलिस द्वारा 04 वर्षों से फरार चल रहे ₹5000/- के ईनामी आरोपी को राजस्थान से दबोचा।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * प्लॉट दिलाने के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी का है आरोपी। * पहचान छिपाकर बना था ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* प्लॉट दिलाने के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी का है आरोपी।

* पहचान छिपाकर बना था सब्ज़ी विक्रेता, बेच रहा था साबुत धनिया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा भूमि विक्रय के नाम पर 40 लाख रूपये की धोखाधडी मामले में 04 साल से फरार चल रहे ₹5000/- के ईनामी सत्यप्रकाश उर्फ पण्डित को स्टेशन रामगंज मंडी कोटा राजस्थान के पास से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। सत्यप्रकाश एवं उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में वर्ष 2021 में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा लिखा गया था।
आरोपी का कोई स्थाई पता न होने एवं लगातार पते बदलने के कारण ईनामी की गिरफ्तारी में मुश्किलात पेश आ रही थी। वर्तमान में ईनामी अपनी पहचान छिपा मथुरा में किराए के मकान पर रहकर सब्ज़ी बेचने का काम कर रहा था और डील के मकसद से राजस्थान गया हुआ था।

* आरोपी विवरण ईनामी - सत्यप्रकाश पुत्र स्व० भवानी प्रसाद वर्तमान निवासी श्याम नगर कालोनी थाना बरसाना जनपद मथुरा उ०प्र० उम्र-59 वर्ष।

No comments