ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज के संध्याकालीन आयोजन पर फिर गया पानी

 पारो शैवलिनी की रपट               


चित्तरंजन : रेलनगरी के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर स्थित बधवार भवन में  सोमवार की शाम होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कृत बच्चों की उम्मीद पर पानी फिर गया।एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट राजेश प्रसाद से चल दूरभाष पर हुई बातचीत के अनुसार,सोमवार की शाम पाँच बजे के आस-पास अचानक बारिश के कहर ने संध्या कालीन आयोजन पर पानी फेर दिया। शाम को बधवार भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ  चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कृत बच्चों को सम्मानित करने तथा उन्हें पुरस्कृत करना था।मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ परिवार के लोगों के लिये खाने-पीने का इन्तजाम भी था जिस पर पूरी तरह से पानी फिर गया।  दूसरी बात,जानकारी यह भी मिली कि एसोसिएशन ने चिरेका प्रशासन से इस आयोजन के लिए रवीन्द्र मंच को बुक करने के लिए आग्रह किया था,मगर रवीन्द्र मंच खाली रहने के बावजूद एसोसिएशन को मंच नहीं दिया गया।क्यों,इस बात का उत्तर आज तक नहीं समझ आया कि रह-रह कर चिरेका प्रशासन ऐसी मनमानी क्यों करता है?आश्चर्य तो इस बात का भी है कि इतने बड़े कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद के सिवा दूसरा कोई भी ना हिंदी,ना बंगला अखबार के पत्रकार वहां मौजूद थे।जबकि,पत्रकारों के बीच फूट डालो और अपना काम करो कि तर्ज पर चलने वाले चिरेका के पीआरओ चित्रसेन मंडल को इसमें महारत हासिल है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu