चित्तरंजन में सीसीएस लिमिटेड के मतदान निष्पक्षता पूर्वक संपन्न।

 


 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)               

चित्तरंजन  : रेलनगरी के अमलादही स्थित श्री लता इन्स्टीट्यूट मैदान तथा ओवीसी मैदान में मंगलवार को चिरेका सीसीएस लिमिटेड का मतदान शान्ति,निष्पक्षता तथा बिल्कुल पारदर्शिता के साथ पूरा हुआ। चिरेका प्रशासन की तरफ से इस चुनाव में आरपीएफ के जवानों ने जबरदस्त और बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया। इस दोनों मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों और वोटरों दोनों को मिलाकर लगभग चार हजार से भी अधिक रेल कर्मी अपने-अपने मतों का प्रयोग किया।         


    बताते चलें,इस चुनावी मैदान में लेबर यूनियन,इंटक तथा बीएमएस के कर्मियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।          इधर,रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेता प्रदीप बनर्जी ने पत्रकार को बताया कि सीसीएस लिमिटेड पर लगातार अपनी जीत दर्ज किया है। इस बार भी लेबर यूनियन ही रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगा। वहीं,इंटक के कार्यकर्ता अमरेश वर्धन ने भी जोरदार तरीके से इंटक की व्यापक जीत की बात कही। बीएमएस के  केएम पांडे ने भी दबे स्वर में जीत के प्रति आशावान नजर आये।        उल्लेखनीय है,चिरेका में एकमात्र यही यूनियन है जो तीन हिस्सों में बंटा हुआ है।अतएव,इस यूनियन का बंटाधार निश्चित रूप से तय है। क्योंकि,इसके पदाधिकारी से लेकर एक सामान्य कार्यकर्ता तक सभी अहम में डूबे रहते हैं।इसका व्यक्तिगत रूप से पत्रकार समेत अन्य लोग भी इस बात के गवाह हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu