Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जलोड़ी टनल के दक्षिणी छोर पर टनल तक पहुंचने के लिए बनेगी 2100 मीटर लंबी सड़क ।

जिला कुल्लू के प्रस्तावित जलोड़ी टनल के दक्षिणी छोर में टनल तक पहुंचने के लिए करीब 2100 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। मुख्य सड़क मार्ग से इस सड...



जिला कुल्लू के प्रस्तावित जलोड़ी टनल के दक्षिणी छोर में टनल तक पहुंचने के लिए करीब 2100 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। मुख्य सड़क मार्ग से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में आज एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी और डीपीआर बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों ने साइट का दौरा किया है। इस दौरान स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाएं और कागजी कार्रवाई में पेश आने वाली आपत्तियों को समय रहते दूर किया जाए ताकि निर्माण कार्य में देरी न हो।

इसके पश्चात डीपीआर तैयार कर एनएच को सौंपी जानी है। राजस्व से संबंधित कार्य, वन स्वीकृति सहित अन्य कार्यों को भी इस दौरान पूरा किया जाना है। इस संबंध में एसडीएम नरेश वर्मा ने विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार टनल के निर्माण के लिए गंभीर है और इससे जुड़े सभी कार्य समय पर पूर्ण हो।

 टनल का दक्षिणी छोर बरगोड़ खड्ड से तैयार किया जाएगा और टनल की लंबाई 4.160 किलोमीटर होगी।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान एनएच, लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, वन विभाग सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

No comments