Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नि:शुल्क हथकरघा प्रशिक्षण के लिये 26 अप्रैल तक करें आवेदन।

डी०पी० रावत। कुल्लू,17 अप्रैल। कुल्लू, भारत सरकार के केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय द्वारा शास्त्री नगर में "बुनाई एवं डिजाइ...


डी०पी० रावत।

कुल्लू,17 अप्रैल।


कुल्लू, भारत सरकार के केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय द्वारा शास्त्री नगर में "बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र' में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी केंद्र के प्रभारी धन सिंह राठौड़ ने दी।

   प्रभारी ने बताया कि कुल्लू जिले के नोजवानों एवं महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, सशक्तिकरण, स्वरोजगार हेतु हथकरघा क्षेत्र में निरंतर अवसर उपलब्ध करवा रहा हैं।

   उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में नया बैच 1 मई, से अगले चार माह हेतु आरम्भ किया जा रहा है। इसमें 25 अभियार्थियो के चयन करने हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। प्रवेश लेने के इच्छुक अभियार्थियो को अपना नाम, जन्मतिथि , जाती, पूर्ण पता, शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड प्रति, बैंक पासबुक/विवरण प्रति, रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित 26 अप्रैल प्रशिक्षण केन्द्र पर संपर्क कर, निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी व्यस्क एवं पढ़ा लिखा होना चाहिए।

    चयनित प्रशिक्षणार्थीयो को विभिन्न हस्त निर्मित उन्नी वस्त्र जैसे कुल्लू शाल, स्टाल्स, जेंट्स चद्दर, मफलर, ऊनी दरी, कारपेट, बॉर्डर और सजावटी सामग्री आदि का विभिन्न हथकरघो पर बुनाई एवं डिजाइनिंग में दक्षता विकसित करने हेतु 4 माह का पूर्णकालिक नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं।

    प्रभारी ने बताया कि 4 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित प्रतिदिन कार्य-दिवसों पर प्रशिक्षणार्थीयों को उनकी उपस्थिति के आधार पर प्रतिदिन रुपये 125/- कि दर से वजीफा राशी भी प्रोत्शाहन हेतु उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जायेगी। 

       प्रशिक्षण में जरुरत-मंद ग्रामीण/पहाड़ी क्षेत्र महिला उमीदवारों को प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान कि जायेगी। इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों का चयन समिति के समक्ष दस्तावेजों सहित स्वयं साक्षात्कार उपस्थित होना होगा। इसकी बैठक 28 अप्रैल (सोमवार) को सुबह 11 बजे बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, पुराना चुंगी नाका के पास भवन, शास्त्री नगर, कुल्लू पर आयोजित की जायेगी। नया बैच 1 मई, 2025 से आरम्भ होगा जो 31 अगस्त, 2025 तक 4 माह का होगा। प्रवेश सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु कुल्लू केंद्र के प्रभारी के मोबाइल नंबर 94132 49237 और 94186 60331 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

No comments