पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ चित्तरंजन बाजार में बीजेपी वालों ने की सभा

       


             (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)                           चित्तरंजन : रेलनगरी के अमलादही बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास चित्तरंजन ब्लाक प्रेसिडेंट शंकर तिवारी की अगुवाई में देर शाम एक सभा की गई।          सभा में लोगों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की याद में दीये जला कर उन्हें श्रद्धादीप समर्पित किया गया। वहीं जय श्री राम के नारे लगाये गये। स्थानीय बाजार समिति के सभी वैध व अवैध दुकानदारों के साथ सभी समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu