Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान को करारा जबाब मिलता मोदी के बस की बात नहीं :- एन के पंडित ।

  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व में प्रवक्ता रहे एन के पंडित ने राजधानी शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अगर आज आयरन लेड...

 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व में प्रवक्ता रहे एन के पंडित ने राजधानी शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अगर आज आयरन लेडी इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान को करारा जबाब मिलता और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देती मोदी के बस की बात नहीं है पाकिस्तान को करारा जबाब देने की ! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि मोदी जी एक्शन पाकिस्तान पर दिखाते तो अच्छा होता पर मोदी तो अपने लोगों पर निशाना मत लगाइये !

मण्डी सदर के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने आज राजधानी शिमला के हवाई अड्डे जुब्बड़हट्टी में पत्रकारों रु बरु होते हुए की नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी और पूरी कांग्रेस आज पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार के साथ देश हित में साथ खड़ी है ! उन्होंने कहा की की चंद लोगो के यू ट्यूब चैनल बंद करने से पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर मोदी पाकिस्तान की बात दूर भारत में भी कुछ यू ट्यूब चैनलों को बंद करने में तुले हुए है !

एन के पंडित ने केंद्र पर कुंडली मारकर बैठी मोदी सरकार को सलाह और नसीहत दी है कि वो पाकिस्तान आंतकबाद मुद्दे पर कड़ा एक्शन ले सिर्फ राजनीतिक व्यान देने से बचे !

एन के पंडित ने देश के मुखिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि अपना विदेश टूर रद्द करके उन्हें सीधा पहलगाम जाना चाहिए था ना कि बिहार में !

एन के पंडित ने आरोप जड़ते हुए कहा कि जिसने पाकिस्तान में विरयानी और बर्थडे केक खाया हो वो पाकिस्तान के मुद्दे पर क्या मुँह खोलेगा ! एन के पंडित ने कहा कि आज वो बड़बोली फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत और बड़बोली बीजेपी नेत्री समृति ईरानी कहा है जो अक्षर पूर्व में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को चूड़ियां दिखाती थी आज ये दोनों भाजपा कि नेत्रियां क्यों नहीं बेरोजगारी, महंगाई और आंतकबाद के मुद्दे पर मुँह नहीं खोलती ! उन्होंने फिर ये बात दोहराई कि पाकिस्तान के केवल आयरन लेडी इंदिरा गाँधी ही दो टुकड़े कर सकती थी मोदी के बस कि बात नहीं है !


          

No comments