पारो शैवलिनी की रिपोर्ट । पश्चिम बंगाल के इस्पात नगरी के रूप में विख्यात बर्नपुर के रामबान्ध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर ...
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट ।
पश्चिम बंगाल के इस्पात नगरी के रूप में विख्यात बर्नपुर के रामबान्ध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर पहुंच कर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा,हमलोगों को एकजुट होकर 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करना है।देवतनु ने कहा, टीएमसी के राज्य में पूरा बंगाल धधक रहा है।इस धधकती हुई आग को काबू में करने के लिए पश्चिम बंगाल में कमल को हरहाल में खिलाना होगा। वहीं,भाजपा के प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह ने देवतनु की अगुवाई में सभी नये-पुराने सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम को अंजाम देने की बात कही। मौके पर अमिताभ गोराई,सोमनाथ मंडल,संजय पाल चौधरी,दीपा घोष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments