अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : बीते दिनों शनिवार 19-04-2025 को अंबेडकर सेना की तरफ से मोहल्ला संतोखपूरा होशियारपुर रोड इलाके में बाबा साहब डॉ. बी. आर अंबेडकर साहब जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा साहिब डॉ. बी. आर अंबेडकर साहब जी के जीवन और संघर्ष के बारे में कलाकारो द्वारा पेशकारी से लोगो को अवगत करवाया गया।
वार्ड नंबर 76 से काउंसलर राजेश ठाकुर द्वारा खास तौर पर शामिल हो कर इस कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई। वार्ड नंबर 76 से काउंसलर राजेश ठाकुर द्वारा कहा गया कि बाबा साहिब डॉ. बी. आर अंबेडकर साहब एक महान सख्श थे उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और लोगों को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया हमे उनके नक्शे क़दम पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में आप पार्टी नेता पवन कुमार टीनू भी खास तौर पर शामिल हुए और वार्ड नंबर 76 से काउंसलर राजेश ठाकुर को सम्मानित किया।
0 Comments