अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* करीब सात लाख कीमत का 31 किलो से ज्यादा गांजा बरामद।
* कार सवार सरगना व साथी अलग-अलग स्थानों से आए पकड़ में।
* इशांत के खिलाफ पहले भी मारपीट, बलवे आदि के मुकदमे हैं दर्ज।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करी गिरोह से जुड़े 02 सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से करीब 7 लाख से अधिक बाजार कीमत का 31 किलो से ज्यादा गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियम मुताबिक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। सियाज कार से गांजा तस्करी कर रहे इशांत के खिलाफ इससे पहले भी बलवा, मारपीट सहित विभिन्न जुर्म में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी :-
1. सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार।
2. इशांत तेजियान पुत्र बृजेश निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद हरिद्वार।
0 Comments