(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) आसनसोल के रामकृष्ण मिशन में रविवार को छात्र-छात्राओं की खासा भीड़ देखी गई।माहौल काफी उत्साह एवं खुशनुमा लग रह...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
आसनसोल के रामकृष्ण मिशन में रविवार को छात्र-छात्राओं की खासा भीड़ देखी गई।माहौल काफी उत्साह एवं खुशनुमा लग रहा था।जानकारी मिली आज से यहाँ 12वीं क्लास की औपचारिक पढ़ाई का शुभारंभ हुआ।भव्य समारोह के बीच मंत्री मलय घटक,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के साथ मिशन के समाप्तानंद जी महाराज प्रमुख रूप से मौजूद थे। बकौल,पश्चिम बंगाल के जिला पश्चिम बर्धमान के शिक्षा निरीक्षक (डीआई)ने कहा,यह अभिभावकों की माँग थी जिसे आज पूरा कर दिया गया।शीघ्र ही यहाँ 12वीं क्लास के साथ इसके तीनों निकाय की पढ़ाई भी चालू कर दी जायेगी। सुनकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और तालियों की गूँज से माहौल में गरमाहट आ गयी।
No comments