Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात,एक बार फिर उठा बंगाल पुलिस और आरपीएफ की मुस्तैदी पर सवाल

  (पारो शैवलिनी की रपट)  चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया-5 स्थित रास्ता संख्या 43 के रेलवे क्वार्टर संख्या 7ए में पहली मई की रात चोरों ने कमाल ...

 


(पारो शैवलिनी की रपट)

 चित्तरंजन : रेलनगरी के एरिया-5 स्थित रास्ता संख्या 43 के रेलवे क्वार्टर संख्या 7ए में पहली मई की रात चोरों ने कमाल कर दिखाया। मजदूर दिवस पर सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों को समाप्त कर जब चित्तरंजन के लोग थके-हारे आराम से सो रहे थे। तब,दुष्प्रवृति के लोगों ने इस रेल क्वार्टर को अपना निशाना बनाया।जानकारी अनुसार चोरों ने केवल मात्र एक सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि,कमरे में रखे लेपटाप पर भी हाथ साफ किया था।फिर ना जाने क्या सोच कर लेपटाप को रेल क्वार्टर के बगीचे में फेंक कर चलते बने। उल्लेखनीय यह भी है कि बंगाल पुलिस और आरपीएफ की मुस्तैदी रातभर इस अनाधिकृत एरिया में रहते हुए भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे कर कैसे निकल जाते हैं? चोरी तो चोरी हत्या जैसी गंभीर वारदातों के बाद अपराधी कैसे पुलिस के हत्थे नहीं आती,इस बात का जवाब आज तक चित्तरंजनवासियों को नहीं मिल पाया है।


No comments