डी० पी० रावत। आनी,28 मई। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत ग्राम पंचायत बखनाओं के शमेशा गांव में इंडेन गैस की मिश्रा ग...
डी० पी० रावत।
आनी,28 मई।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत ग्राम पंचायत बखनाओं के शमेशा गांव में इंडेन गैस की मिश्रा गैस एजेंसी की घरेलू गैस सप्लाई शुरु हुई। इस सेवा चालू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। एजेंसी मालिक यूपेंद्र कांत मिश्रा का ग्रामीणों ने आभार जताया है।
गैस की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने मिश्रा गैस एजेंसी प्रबंधक ऋषि शर्मा सह प्रबंधक नेगी ठाकुर सहित अन्य सभी कर्मचारियों का पुष्प मालाएं पहना कर स्वागत किया इससे पूर्व शमेशा के दर्जनों गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर भरवाने हेतु लगभग 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। मिश्रा गैस एजेंसी के प्रबंधक ऋषि शर्मा ने कहा कि ठोगी गांव में सड़क ठीक होने के बाद ही गैस की गाड़ी की सुविधा शुरु की जाएगी।
ग्रामीणों ने सह प्रबंधक नेगी ठाकुर इनके साथ तानु राम शर्मा जो कि इसी गाँव से संबंध रखते हैं उनका भी शुक्रिया अदा किया। ऋषि शर्मा ने बताया कि अब गैस की गाड़ी शमेशा गाँव के लिए सुचारू रूप से समय समय के लिए चलाई जाएगी। इस अवसर पर शमेशा, ठोगी तथा शमेशा गाँव की महिला मंडल के प्रधान, ठोगी महिला मंडल की प्रधान आदि समस्त महिला वह पुरुष शामिल हुए।
इस मौके पर युवक मण्डल प्रधान तिलक शर्मा ने स्थानीय प्रशासन से शमेशा गांव के लिए जल्द 108 एम्बुलेंस सुविधा शुरू करने की मांग की है।
No comments