Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीर्थन घाटी के रोपा गांव से चार बच्चों की माँ एक सप्ताह से लापता, परिवार परेशान।

  परिजनों ने मीडिया और सोशल मीडिया से गुमशुदा महिला की तलाश में माँगा सहयोग। कुल्लू, बंजार। तीर्थन घाटी के रोपा गांव से 29 वर्षीय महिला पदमा...


 

परिजनों ने मीडिया और सोशल मीडिया से गुमशुदा महिला की तलाश में माँगा सहयोग।


कुल्लू, बंजार।

तीर्थन घाटी के रोपा गांव से 29 वर्षीय महिला पदमा देवी बीते एक सप्ताह से लापता है। पदमा देवी चार बच्चों की माँ हैं और उनके अचानक लापता हो जाने से परिवार व रिश्तेदारों में गहरी चिंता का माहौल है।



परिजनों के अनुसार, 24 मई 2025 को दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच पदमा देवी ने अपने बच्चों को बताया कि वह गुशैणी बंजार की तरफ जा रही है और शाम तक लौट आएगी। लेकिन वह अभी तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने अपने स्तर पर आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।


तत्पश्चात इसके पति सेस राम ने 25 मई 2025 को अपनी पत्नी पदमा देवी की गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस थाना बंजार, जिला कुल्लू में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। परिजन और पुलिस दोनों ही अपने-अपने स्तर पर लगातार पदमा देवी को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।



गुमशुदा पदमा देवी की उम्र लगभग 29 वर्ष, लम्बाई करीब

 5 फीट और रंग गोरा है। विशेष पहचान के लिए इसने अपने दोनों बाजुओं में टैटू गुदे हुए हैं और दाहिनी भुजा पर अपना नाम लिखा हुआ है।


परिजनों का कहना है कि महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरा फूटेज और मोबाइल लोकेशन से ही कोई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।


यदि किसी व्यक्ति को पदमा देवी के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

पुलिस थाना बंजार: 01903-222227. परिवार का मोबाइल नंबर 90153-90628 है।



परिजनों ने इस कठिन समय में आम लोगों, सोशल मीडिया और मीडिया बन्धुओं से सहयोग की अपील की हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि पदमा देवी को जल्द से जल्द उसके परिवार और छोटे छोटे बच्चों से मिलाया जा सके।

No comments