(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) पश्चिम बर्धमान के जामुlडिया और पाण्डेश्वर इलाके में इन दिनों बालू माफिया का राज चल रहा है जो अब किसी भी कीमत ...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
पश्चिम बर्धमान के जामुlडिया और पाण्डेश्वर इलाके में इन दिनों बालू माफिया का राज चल रहा है जो अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उक्त बात भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने बंगाल भाषा में कही। आसनसोल के मतदाताओं को अच्छी तरह से याद है जब जितेन्द्र तिवारी आसनसोल के मेयर हुआ करते थे। ये भी याद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन्हें हिंदी भाषी होने के नाते मेयर बनाया था।मगर,आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी इन्होंने बंगला भाषा में ही शपथ ग्रहण किया था।आज भी जबकि वो जोड़ा फूल छोड़ कर एक फूल वाले कमल की शरण में हैं फिर भी बंगला में ही बयान दे रहे हैं और जोड़ा फूल के विधायक को ऊँगली कर रहे हैं।बहरहाल,बीते शुक्रवार की रात बालू लदे जिस वाहन की चपेट में आकर युवक ने जान गंवा दी उसका नाम प्रसन्नजीत मुखर्जी(29)था,जिस गाड़ी ने उसे रौंदा उस गाड़ी को परवेज नामक युवक चला रहा था। भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने कहा,अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सवाल यह है कि ऐसी घटनायें पहले भी हुआ करती थी और ये बर्दाश्त करते थे।मगर,अब नहीं करेंगे। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि साल भर बाद यानि विधानसभा चुनाव के बाद एक-एक बालू माफिया को नेस्तानबूत कर दिया जायेगा।
No comments