* अमलादही बाजार व्यवसायी समिति में कुल 450 वोटर देंगे वोट (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन रेलनगरी के अमलादही बाजार में शुक्रवार क...
* अमलादही बाजार व्यवसायी समिति में कुल 450 वोटर देंगे वोट
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन रेलनगरी के अमलादही बाजार में शुक्रवार को बाजार व्यवसायी समिति का चुनाव संपन्न हुआ। इसके पूर्व 2021 में चुनाव हुआ था। इस बार चार साल बाद चुनाव हो रहा है। नियमतः हर तीन साल बाद चुनाव होता है।मगर,इसबार कुछ अपरिहार्य कारणों से चुनाव में देर हुई।दोपहर बारह बजे के बाद से चुनाव शुरू होकर शाम चार बजे तक मतदान चला। परिणाम की घोषणा आज ही शाम कर दी जायेगी। इसबार साधारण संपादक के लिए पार्थो मंडल तथा जयवर्धन के बीच चुनावी टसल है।जबकि,सभापति पद पर अमित पाल चौधरी व उत्तम धर ने अपनी दावेदारी ठोकी है। कोषाध्यक्ष के लिए अभिजीत हलधर व इन्द्रजीत सिंह चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। बता दूं, अमलादही बाजार में इस चुनाव को निष्पक्षता पूर्वक कराने के लिए चिरेका प्रशासन की तरफ से 4 महिला कांस्टेबल के साथ 10 आरपीएफ वाहिनी को तैनात किया गया। चुनाव पूरी तरह से शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
No comments