Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रामपुर बुशैहर कॉलेज में एम०एस०सी० फिजिक्स की कक्षा शुरू की जाए : राहुल विद्यार्थी

  रामपुर बुशैहर,16 मई। हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के रामपुर बुशैहर में एस एफ आई रामपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वि...

 


रामपुर बुशैहर,16 मई।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के रामपुर बुशैहर में एस एफ आई रामपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष में मुख्यातिथि अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिमाचल प्रदेश नन्द लाल जी को छात्र मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ओर एसएफआई जिला शिमला उपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने कहा कि एसएफआई जनवादी, वैज्ञानिक और प्रगतिशील छात्र संगठन होने के नाते समय-समय पर छात्रों की मांगों को लेकर संघर्ष करती है। राहुल विद्यार्थी ने कहा कि महाविद्यालय में पिछले 4 सालों से एम.एस.सी. भौतिकी (M.Sc. Physics) की कक्षा नहीं हो पा रही है जिस कारण बहुत से छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। एसएफआई ने मांग की कि इस सत्र से महाविद्यालय में एम.एस.सी. भौतिकी की कक्षा शुरू की जाए । राहुल विद्यार्थी ने मुख्यातिथि से कहा कि महाविद्यालय में पीटीए नाम से फंड न लिया जाए और प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव बहाल करे। जिला उपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने कहा कि छात्रों की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा एसएफआई आम छात्रों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन के अंदर जाएगी जिसका जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार की होगी। इस बीच दिव्या, पूजा मीना राम , अंकिता, स्नेहा, रोहित आदि मौजूद थे।

No comments