अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत बरैली के 01 नशा तस्कर को 308 ग्राम ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत बरैली के 01 नशा तस्कर को 308 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।
* बरेली (उ0प्र0) से बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर धर्म नगरी हरिद्वार की फिजाओं में घोलना चाह रहा था नशा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी से करीब 60 लाख की स्मैक बरामद की गई है और आरोपी एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में भी जा चूका है जेल।
नाम पता हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी का नाम पता :-
मो0 अतीफुद्दीन पुत्र फेजुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा थाना भेसोरा जिला बरैली उम्र 32 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास :-
(1) मु0अ0सं0 484/19 धारा 8/18 NDPS Act थाना पटेल नगर जनपद देहरादून।
(2) मु0अ0सं0 65/2023 धारा 8/21/27ए/29 NDPS Act थाना श्यामपुर हरिद्वार।
बरामदगी :-
308 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 60 लाख रूपये एक मोबाईल फोन 5600/- रूपये नगद।
No comments