डी० पी० रावत। आनी,25 जून। आगामी 20 अषाढ़ मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी सिनवी की बैठक मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई। ...
डी० पी० रावत।
आनी,25 जून।
आगामी 20 अषाढ़ मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी सिनवी की बैठक मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री रोशन लाल ठाकुर ने की। इस दौरान मेले की रूपरेखा, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दैनिक आयोजन संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपप्रधान प्रताप ठाकुर, सचिव रोशन लाल राठौर, सलाहकार शिवा, केहर सिंह, जगदीश, बैगनंद ठाकुर, पंकज सागर, हंसराज व बैगनंद संजय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेला सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और जनसहभागिता पर आधारित होगा।
हालांकि, कुछ कारणों से सभी समिति सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, जिस कारण अगली बैठक 28 जून को पुनः आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मुख्य अतिथियों के चयन और मंचीय कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा पर मुहर लगाई जाएगी।
ग्रामवासियों व मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे 28 जून के बाद जारी की गई अंतिम योजना के अनुसार अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
No comments