Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मिहिर कुमार डे की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 100 यूनिट रक्त एकत्र

पारो शैवालिनी की रपट चित्तरंजन, 16 जून: सीएलडब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा अपने पूर्व नेता स्वर्गीय मिहिर कुमार डे की पुण्य स्मृति में आज एक दिवसी...


पारो शैवालिनी की रपट

चित्तरंजन, 16 जून:

सीएलडब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा अपने पूर्व नेता स्वर्गीय मिहिर कुमार डे की पुण्य स्मृति में आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आज सुबह 10 बजे एरिया-04 स्थित सामुदायिक भवन में शुरू हुआ।


शिविर में कुल 100 स्वेच्छिक रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 10 नए रक्तदाता और 15 महिलाएं शामिल रहीं। रक्त संग्रह का कार्य चित्तरंजन के केजी अस्पताल एवं आसनसोल जिला अस्पताल की टीमों द्वारा संपन्न किया गया। केजी अस्पताल ने 19 यूनिट और आसनसोल जिला अस्पताल ने 81 यूनिट रक्त संग्रहित किया।


इस अवसर पर सीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के महासचिव श्री राजीब गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि “स्व. मिहिर कुमार डे का जीवन प्रेरणास्रोत था और इस प्रकार की सामाजिक पहल उनके मूल्यों को जीवंत रखने का माध्यम है।”


रक्तदान शिविर का आयोजन चित्तरंजन निस्वार्थ सेवा सोसाइटी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


-


No comments