रिपोर्ट: डी. पी. रावत | अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ | आनी, 27 जून हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के आनी उपमंडल में स्थित प्रसिद्ध प...
रिपोर्ट: डी. पी. रावत | अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ | आनी, 27 जून
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के आनी उपमंडल में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सरेउलसर झील का शैक्षणिक भ्रमण रामपुर बुशैहर स्थित पल्स पॉइंट कंसल्टेंसी कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। यह झील समुद्रतल से लगभग 3,100 मीटर की ऊंचाई पर जलोड़ी दर्रे के समीप स्थित है और अपने अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य एवं शांत वातावरण के लिए जानी जाती है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक गुरदास जोशी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण न केवल छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि इससे उन्हें प्रकृति के करीब जाने और टीम भावना को भी समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती हैं।
भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने हिमालयी क्षेत्र की जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण तथा हिमाचली संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त कीं। छात्रों ने इस अनुभव को बेहद प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया।
संस्थान की ओर से ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की योजना है, ताकि युवा पीढ़ी को न केवल तकनीकी शिक्षा, बल्कि व्यावहारिक और सामाजिक अनुभव भी मिल सके।
No comments