भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को सरकार कटिबद्ध : नरदेव सिंह कंवर च्वाई (आनी), 21 जून – प्रदेश सरका...
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को सरकार कटिबद्ध : नरदेव सिंह कंवर
च्वाई (आनी), 21 जून – प्रदेश सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज च्वाई के वन विश्राम गृह में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
नरदेव सिंह कंवर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बोर्ड की सभी योजनाएं वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे कामगारों के दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि कर उन्हें बोर्ड में पंजीकृत करवाने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि 90 दिन मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिक भी बोर्ड के अंतर्गत पंजीकरण के पात्र होंगे। पंजीकृत श्रमिकों को विवाह सहायता के तहत स्वयं अथवा उनके दो बच्चों के विवाह के लिए 51,000 रुपये, चिकित्सा सहायता के लिए 50,000 से 5 लाख रुपये, तथा बच्चों की शिक्षा के लिए 8,400 से 1,20,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त पंजीकृत कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 रुपये मासिक पेंशन, बेटी जन्म उपहार योजना के तहत 51,000 रुपये, विधवा पेंशन के तहत 1,500 रुपये प्रतिमाह, छात्रावास सुविधा के लिए 20,000 रुपये प्रतिवर्ष, और आवास योजना के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। दिव्यांग, तलाकशुदा एवं एकल नारी श्रमिकों के लिए भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की विशेष सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया कि श्रमिक कल्याण कार्यालय को आनी में खोले जाने की मांग को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित मिल्कफेड अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने से मिल्कफेड के तहत दूध खरीद में वृद्धि हुई है। उन्होंने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से श्रमिकों को कल्याण बोर्ड में जोड़ने की अपील की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पंकज परमार ने शोभला सराज क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला तथा लूहरी क्षेत्र में राफ्टिंग और ब्रिटिशकालीन रास्तों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस शिविर के आयोजन के लिए बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया।
बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि रामपुर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 8 खंडों में अब तक 22,785 श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें सबसे अधिक पंजीकरण निरमंड और आनी क्षेत्रों से हैं।
इस कार्यक्रम में एसडीएम आनी लक्षण कनैत, बीडीओ आनी राजेंद्र चौहान, बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर, उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, श्रम अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रम कल्याण अधिकारी विक्रम, सेक्शन ऑफिसर विनय कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
No comments