पारो पारो शैवलिनी की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के सालानपुर पुलिस ने बीते देर शाम दो महिला को गाँजा के साथ गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग-1...
पारो पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के सालानपुर पुलिस ने बीते देर शाम दो महिला को गाँजा के साथ गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक होटल के सामने से दो महिला को गिरफ्तार किया। सालानपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार अलग-अलग बैगो में रखे तकरीबन छब्बीस किलो गाँजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत करोडों रुपये में आंकी गई है। दोनों गिरफ्तार महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर पता लगाने में जुट गयी है कि इस महिला के साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं।
No comments