Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, पत्रकारों को नहीं दी गई सूचना

मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, पत्रकारों को नहीं दी गई सूचना परौर थाना पुलिस पर पक्षपात का आरोप, स्थानीय धर्मगुरुओं ...


मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, पत्रकारों को नहीं दी गई सूचना


परौर थाना पुलिस पर पक्षपात का आरोप, स्थानीय धर्मगुरुओं और मीडिया से दूरी पर उठे सवाल

ब्यूरो चीफ विपिन कुमार ओझा 

अखण्ड भारत दर्पण 

30 जून उत्तर प्रदेश

आगामी मोहर्रम और श्रावण माह को लेकर परौर थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र की शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई।


हालांकि बैठक को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि इस मीटिंग की सूचना न तो अधिकतर धर्मगुरुओं को दी गई और न ही स्थानीय पत्रकारों को जानकारी दी गई। जबकि परौर पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप भी सक्रिय हैं, फिर भी सूचना साझा न किया जाना सवाल खड़े करता है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जानकारी ही नहीं दी गई तो क्षेत्रीय धर्मगुरु और समाज के प्रबुद्धजन बैठक में कैसे शामिल होते? वहीं, पत्रकारों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि समाज में सकारात्मक संवाद और जागरूकता फैलाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है, लेकिन परौर पुलिस पत्रकारों को नजरअंदाज कर रही है।


पीस कमेटी की बैठक का उद्देश्य शांति और समरसता बनाए रखना होता है, ऐसे में सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। परौर पुलिस की यह कार्यशैली कहीं न कहीं संदेह के घेरे में आ रही है।


स्थानीय पत्रकारों ने इस मुद्दे को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है और मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की बैठकों की सूचना समय पर सभी संबंधित पक्षों को दी जाए।


No comments