Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जीएचएनपी के शाईरोपा केंद्र में 11 जून को होगी ईको जोन हितधारकों की बैठक।

जैव विविधता संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र भुगतान मॉडल पर होगा विचार-विमर्श। बंजार (कुल्लू), 9 जून:- ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) के ईको ...


जैव विविधता संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र भुगतान मॉडल पर होगा विचार-विमर्श।


बंजार (कुल्लू), 9 जून:- ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) के ईको जोन क्षेत्र से जुड़े स्थानीय हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक का आयोजन 11 जून को सुबह 11 बजे शाईरोपा स्थित कम्युनिटी ट्रेनिंग एवं पर्यटक केंद्र में किया जाएगा। यह जानकारी वन्य जीव रेंज तीर्थन के वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा दी गई।


यह बैठक विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर ऐसे मॉडल विकसित करना है, जिनके माध्यम से जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के लिए भुगतान (PES - Payment for Ecosystem Services) जैसे उपायों को लागू किया जा सके।


वन विभाग ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ईको जोन के सभी हितधारकों से इस बैठक में भाग लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव देने और स्थानीय स्तर पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।


ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के वन मण्डल अधिकारी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक पार्क क्षेत्र की तीनों रेंज के हितधारकों के लिए बुलाई गई है जिसमें वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और विश्व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इन्होने बताया कि इस बैठक में विश्व धरोहर पार्क स्थल संरक्षण के नए उपायों और स्थानीय लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया जाएगा।

No comments